Breaking News

realme 13 pro plus price in india flipkart

realme 13 pro plus price in india flipkart

 Realme 13 Pro 5G series launched रियलमी कंपनी ने रियलमी की नई सीरीज नंबर realme 13 Pro series को भारत में लॉन्च कर दिया है, कंपनी ने दो smartphone realme 13 Pro और realme 13 Pro Plus 5G को भारतीय बाजार में पेश किया है इस फोन में कंपनी ने यह दावा किया है कि इसका कैमरा ए के साथ तालमेल बिठाकर फोटोग्राफी लेवल को और अच्छा करने वाला है, photography lovers के लिए यह एक अच्छा फोन साबित हो सकता है तो चलिए इस फोन के विषय में और अच्छे से जानते हैं और इसके features or specifications पर भी नजर डालते हैं।



 Realme 13 Pro, realme 13 Pro Plus स्पेशफिकेशन

 Realme 13 Pro Plus

 सबसे पहले रियलमी 13 सीरीज के टॉप वैरियंट पर नजर डालते हैं, करीब 190 ग्राम वजन वाला realme 13 Pro plus क्वालकॉम के लेटेस्ट स्नैपड्रेगन 7s gen 2 processor lens के साथ आ रहा है, इसके साथ ही एंड्रोनो 710 जीटीयू लगा है 





 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले इस फोन में दिया गया है। उसका रेजोल्यूशन 2412×1080 पिक्सल्स है। डिस्प्ले में 120 हार्ड रिफ्रेश रेट मिलता है  realme 13 Pro Plus मैं आपको 50 मेगापिक्सल का सोनी अल्ट्रा व्हाइट 701 कैमरा सेंसर, यह ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजर को सपोर्ट करता है उसके साथ 50 MP का पेरिस्कोप कैमरा OIS सपोर्ट के लिए दिया गया है।
 तीसरा लेंस 8 MP का अल्ट्रा व्हाइट सेंसर है, इसमें आपको 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी देखने को मिलेगा, और सेंपलिंग रेट 240 है फोन में 5200 mAh की बैटरी है, जो 80 वाट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है

 Realme 13 Pro

 Realme 13 Pro के वजन की बात करें तो इसका वजन लगभग 188 ग्राम है Android 14 OS वाला यह फोन भी क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 7s gen 2 processor के साथ देखने को मिलने वाला है इस फोन की डिस्प्ले भी realme 13 Pro Plus के बराबर लगभग 6.7 इंच  ही रहने वाली है, इस फोन में आपको डिस्पले रिफ्रेश रेट 120 और सैपलिंग रेट 240 है, 



realme 13 Pro की बैटरी की बात करें तो 5200  mAh की बैटरी इस फोन में भी देखने को मिलेगी लेकिन यह सिर्फ 45 वाट की फास्ट चार्जिंग को ही सपोर्ट करेगी।
 Realme 13 Pro में कैमरा 50 मेगापिक्सल का सोनी LYT-600 रहने वाला है,यह OIS को सपोर्ट करता है इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा व्हाइट सेंसर भी दिया गया है फ्रंट कैमरे पर नजर डालें तो 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा इस फोन में देखने को मिलने वाला है

 Realme 13 Pro Plus price in India

 Realme 13 Pro Plus को दो रंगों में लॉन्च किया गया है जिसमें से एक मोनेट गोल्ड और दूसरा एमराल्ड ग्रीन है यह फोन आपको 3 वेरिएंट में देखने को मिलने वाला है 8GB+256 GB और 12GB+256GB, 12GB+512GB

इसमें से 8GB+256GB वेरिएंट के मूल्य की बात की जाए तो इसका मूल्य लगभग 32,999 रुपए है लेकिन कंपनी ने ₹3000 का डिस्काउंट दिया है, डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 29,999 रहेगी, 

 वहीं इसके दूसरे वेरिएंट 12GB+256GB के मूल्य की बात की जाए तो इसका मूल्य 34,999 रुपए रखा गया है, डिस्काउंट के बाद इसका मूल्य 31,999 रहेगा।

 इस फोन के तीसरे वेरिएंट 12GB+512GB जिसका मूल्य 36,999 लांच किया गया है और डिस्काउंट के बाद इसका मूल्य ₹33,999 रुपए हो जाता है,



 Realme 13 Pro price in India

Realme 13 Pro को दो रंगों में लॉन्च किया गया है जिसमें से एक मोनेट गोल्ड और दूसरा एमराल्ड ग्रीन है यह फोन आपको 3 वेरिएंट में देखने को मिलने वाला है 8GB+256 GB और 12GB+256GB, 12GB+512GB

इसमें से 8GB+256GB वेरिएंट के मूल्य की बात की जाए तो इसका मूल्य लगभग 26,999 रुपए है लेकिन कंपनी ने ₹3000 का डिस्काउंट दिया है, डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 23,999 रहेगी, 

 वहीं इसके दूसरे वेरिएंट 12GB+256GB के मूल्य की बात की जाए तो इसका मूल्य 28,999 रुपए रखा गया है, डिस्काउंट के बाद इसका मूल्य 25,999 रहेगा।

 इस फोन के तीसरे वेरिएंट 12GB+512GB जिसका मूल्य 36,999 लांच किया गया है और डिस्काउंट के बाद इसका मूल्य ₹33,999 रुपए हो जाता है,


दोनों फोन्‍स की अर्ली बर्ड सेल आज शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक होगी। प्री-ऑर्डर्स 31 जुलाई को दोपहर 12 बजे से रियलमीडॉटकॉम और फ्लिपकार्ट पर किए जाएंगे। सेल 6 अगस्‍त से होगी। 
realme 13 pro plus price in india flipkart Reviewed by Nakul Pal on जुलाई 30, 2024 Rating: 5
anant time All Right Reseved |

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.