NEET UG paper leak case SC hearing 2024 : नीट यूजी पेपर लीक मामले के सुनवाई आज सोमवार 8 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में हुई. मामले पर सुनवाई करते हुए CJI D.Y चंद्रचूड़ ने कहा कि पेपर लीक हुआ है लेकिन कितने बड़े स्तर पर हुआ है इस पर विचार किया जा रहा है, वहीं सरकार ने भी माना की नीट यूजी का पेपर लीक हुआ है।
परीक्षा से 1 दिन पहले एक टेलीग्राम चैनल पर यह जानकारी आई की नीट का पेपर मौजूद है और साथ ही उसे पेपर की आंसर शीट भी मौजूद है, पेपर रद्द करने की मांग जिन छात्रों ने की थी उनके वकील ने कोर्ट में कहा कि 5 में को परीक्षा हुई थी और 14 जून को रिजल्ट आने वाला था, लेकिन यह रिजल्ट 4 जून को ही आ गया।
कुछ छात्रों को गलत पेपर मिल गए थे. यह बात परीक्षा करने वाली NTA ने भी मानी है, इसके अलावा वकील ने कोर्ट में यह भी कहा कि ऐसे कई मामले सामने आए जहां यह कहा गया की नीट का पेपर लीक हुआ था पटना में इस मामले में फिर भी दर्ज है.
पेपर लीक हुआ यह NTA ने भी माना?
जब कोर्ट ने वकील से पेपर लीक होने का सबूत मांगा तब वकील ने यह बताया कि एक तरफ NTA का कहना है कि छोटे पैमाने पर गड़बड़ी हुई है, वहीं दूसरी तरफ नजर डालें तो अलग-अलग राज्यों में एफआईआर दर्ज के बाद मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई,
इस पर कोर्ट ने पूछा कि यानी NTA मान चुकी है कि पेपर लीक हुआ है? एक जगह पर ऐसा मामला सामने आया है और उसे मामले में भी आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है और जिन लोगों को फायदा मिला है उनकी पहचान की जा चुकी है.
ग्रेस मार्क्स वाले कितने छात्र हैं कोर्ट ने पूछा वकील से
बिहार पुलिस के सामने जो तथ्य आए हैं, वह बड़े पैमाने पर पेपर लीक होने की ओर संकेत करते हैं, इसके अलावा वकील ने कोर्ट से कहा कि इस परीक्षा में 67 छात्रों ने 720 में से 720 अंक हासिल किए हैं, और इसमें से 6 बच्चे ऐसे हैं जो एक ही सेंटर से संबंधित है,
इस पर कोर्ट ने वकील से है बात पूछी की इसमें से ऐसे छात्र कितने थे, जिन्होंने ग्रेस मार्क्स मिलने थे. इस पर वकील ने जवाब दिया कि ऐसा एक भी छात्र नहीं था, वकील की इस बात का जवाब देते हुए कोर्ट ने कहा कि नहीं दो सेंटर के 1563 छात्र ऐसे थे जिनको ग्रेस मार्क्स दिए गए और उसमें से 6 बच्चों के 720 में से 720 से नंबर आए थे,
वकील ने कोर्ट को बताया कि इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि 67 बच्चों ने 720 में से 720 अंक हासिल करें हैं वकील ने कोर्ट से कहा, कि पहले इतिहास में अधिक से अधिक दो या तीन छात्रों के ही पूरे नंबर आते थे, लेकिन इतिहास में यह पहली बार ऐसा चमत्कार हुआ है
नीट यूजी पेपर लीक मामले में अभी सीबीआई की जांच चल रही है और कई गिरफ्तारी अभी हो चुकी है वहीं सुप्रीम कोर्ट में इसकी सुनवाई अभी जारी है।