Breaking News

realme 13 pro plus price in india flipkart

mahadev betting app : 5200 करोड़ के घोटाला का खुलासा, गुजरात पुलिस ने महादेव बेटिंग एप से जुड़े भरत चौधरी को किया अरेस्ट

 Mahadev betting app news  वर्तमान युग में ऑनलाइन क्रिकेट सत्ता काफी तेज़ी से लोक प्रिय होता जा रहा जिसके चलते काफी घोटाले भी हो रहे है इस केस में गुजरात पुलिस ने महादेव बेटिंग ऐप घोटाला सामने आया है कच्छ जिले पुलिस  ने इस बेटिंग ऐप घोटाले के किंगपिन से जुड़े भरत चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है।  पिछले वर्ष बेटिंग ऐप घोटाले सामने आने के बाद सरकार ने इस पर बैन लगा दिया था। 




ऐप के डेवपलपर  भरत चौधरी को कच्छ बार्डर रेंज पुलिस ने गिरफ्तार क्र कर लिया है आरोपी से पूछताछ और उसके फ़ोन की जांच करने पर 5200 करोड़ की राशि का घोटाला सामने आया है  झाच के दौरान बड़े खुलासे होने की सम्भावना है। सट्टे बाज़ी को लेकर सुखियो में आये महादेव ऐप मामले में गुजरात पुलिस को एक बड़ी जीत हासिल हुई है आरोपी पड़े पैमाने पर ऑनलाइन सट्टा नेटवर्क चलता था 


23 id फ़ोन से मिली 

पुलिस ने जब अपराधी के फ़ोन की  जांच की तो पुलिस को कुछ गोपनीय जानकारियाँ भी मिली थी, भरत चौधरी दुबई से अपना मूल पाटन आया है और वह महादेव बेटिंग ऐप का पार्टनर भी है इसके बाद पुलिस द्वारा कार्यवाई की गयी। आरोपी की गिरफ्तार करनेके बाद उसके फ़ोन की जाँच की गयी तो उसके फ़ोन सट्टे की 23 id  पाई गयी पुलिस का ये भी कहने है कि ऑपरेशन को जब अंजाम दिया गया जब आरोपी की  एमजी कंपनी की हेक्टर गाडी जिसका रजिस्ट्रशन नंबर GG01WL 3588 से बाहर जा रहा था आरोपी के मोबाइल फ़ोन की जाँच करने पर सौरभ चंद्राकर और अतुल के पास मौजूद खाते मिले है सट्टे बाजार के महादेव ऐप के वार्षिक टर्नओवर के खाते की कुल राशि 5213,64,94,530 का खुलासा हुआ है 

पार्टनर से नाम भी आये सामने 

आरोपी ने पुलिस को अपने साथियो के नमो का भी खुलासा किया आरोपी ने पुलिस को अपने पार्टनर्स के नामो में सौरभा चंद्राकर का नाम भी शामिल किया है , पुलिस के अनुसार सौरभा चंद्राकर वर्तमान में दुबई में रह रहा है इसके आलावा माधवलाल, दिलीप कुमार अतुल अग्रवाल का नाम भी सामने आया है इसके साथ धनबाद झारखण्ड निवासी रविकुमार सिंह का नाम भी सामने आया है इसके अलावा रोनक कुमार भी शामिल है। 


mahadev betting app : 5200 करोड़ के घोटाला का खुलासा, गुजरात पुलिस ने महादेव बेटिंग एप से जुड़े भरत चौधरी को किया अरेस्ट Reviewed by Nakul Pal on जुलाई 28, 2024 Rating: 5
anant time All Right Reseved |

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.