gonda train accident news in hindi : पटरी से उतरे चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के आठ डिब्बे, दो की मौत, 31 घायल
Gonda train accident : उत्तर प्रदेश के गोंडा के पास चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर जाने के कारण 31 लोग घायल हुए जिसमें से दो की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल यात्रियों को लखनऊ के रेफर किया गया।
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी इस घटना पर दुखद भाव प्रकट किया और स्थानीय प्रशासन को घायल यात्रियों की हर संभव मदद का निर्देश दिया इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों से यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा कि घायलों को सही चिकित्सा उपलब्ध हो सके, इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनो को 10 लाख और गंभीर रूप से घायल को ढाई ढाई लाख रुपए की सहायता देने का ऐलान किया है
बताया जा रहा है की ट्रेन नंबर 15904 बुधवार को रात 11:59 पर चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ के लिए रवाना हुई थी। बृहस्पतिवार को ट्रेन गोंडा रेलवे स्टेशन पर दोपहर 2:25 पर पहुंची और 2:28 पर यहां से निकल गई, इसके बाद गोंडा मुख्य न्यायालय से करीब 18 किलोमीटर की दूरी पर मोतीगंज झिलाही बाजार के बीच 2:41 पर ट्रेन बी पटरी होकर पलट गई, एक-एक करके 14 डिब्बे पटरी से उतर गए।
#DibrugarhExpress #Gonda #TrainAccident pic.twitter.com/9lOSHma9v8
— Shantilal dhaker (@shantilal152) July 18, 2024
दुर्घटना के तुरंत बाद आसपास के ग्रामीणों ने पढ़ते हुए डिब्बो की खिड़कियों के शीशे तोड़कर अंदर फंसे यात्रियों को बाहर निकाल लिया। कुछ ही देर में एसडीआरएफ, पुलिस व आरपीएफ के जवानों ने भी वहां मोर्चा संभाल लिया। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि, हादसे के बाद करीब 500 मीटर तक पटरी उजड़ गई। इलेक्ट्रिक लाइन भी अति क्षतिग्रस्त हुई
चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस गोण्डा के मोतीगंज में हुई दुर्घटनाग्रस्त। 5 डिब्बे पटरी से उतरे।मौके पर पहुंची @dmgonda2 नेहा शर्मा ने लिया राहत एवं बचाव कार्य का जायजा।#gonda #trainaccident #railways pic.twitter.com/IM1fuWbiWh— GONDA POST (@gondapost) July 18, 2024
डिब्बो के पलटने की प्रारंभिक वजह बारिश के कारण पटरी के दोनों तरफ जल भराव होने से पटरी का नीचे बैठना बताया जा रहा है जहां यह दुर्घटना हुई, वह दुर्घटना स्थल राजधानी लखनऊ से करीब 150 किलोमीटर की दूरी पर है।
पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक सौम्या माथुर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने दो रेल यात्रियों की मौत की पुष्टि करते हुए बताएं की मृत्यु को की चीनकट की जा रही है हादसे में 31 रेल यात्री घायल हुए हैं, जिसमें से दो की हालत गंभीर है 26 घायल यात्रियों को मनकापुर सीएससी वह तीन अन्य सीएससी काजी देवरा मैं भर्ती कराया गया है इसके अतिरिक्त 9 अन्य घायलों को गोंडा मेडिकल कॉलेज भी भेजा गया है।
♦गोंडा में ट्रेन हादसा अपडेट♦मौके पर राहत बचाव कार्य के लिए घटनास्थल पर पहुंची SDRF की टीम♦C दल की 1 टीम के नेतृत्व में टीम ने राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया है♦SDRF के जवान लोगों को रेस्क्यू करने में जुटे@myogiadityanath #GondaTrainAccident #gonda… pic.twitter.com/VoX2EUjmi3— Knews (@Knewsindia) July 18, 2024
यात्रियों में से कुछ लोगों के अभी भी फंसे होने की जानकारी सामने आई है, इस पर एनडीआरएफ की टीम ने बताया, बगियां को काफी देर तक जांच पड़ताल में रखा गया, परंतु किसी के फंसे होने की पुष्टि प्रशासन ने नहीं की। हादसे में गोंडा गोरखपुर के रेलवे लाइन की करीब 200 मीटर तक की लाइन भी उजड़ गई है हादसे के चलते 11 ट्रेनों को डाइवर्ट किया गया है रेल हादसे में सुरक्षित बच्चे हजारों की संख्या में यात्रियों को मनकापुर रेलवे स्टेशन पर भेज दिया गया है और इन यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए रेलवे का इंतजाम भी किया गया है