Breaking News

realme 13 pro plus price in india flipkart

Jharkhand JTET 2024 ; exam date, eligibility,how to apply

Jharkhand TET JTET online form 2024  झारखंड एकेडमिक काउंसलिंग, रांची ने झारखंड JTET ( teacher eligibility test) 2024 का नोटिफिकेशन अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है,इसके ऑनलाइन माध्यम द्वारा आवेदन की प्रक्रिया 23 जुलाई 2024 से प्रारंभ कर दी गई है



 वह सभी उम्मीदवार जो JTET 2024 के लिए आवेदन करने हेतु इच्छुक हैं उन्हें आवेदन करने से पूर्व इससे संबंधित जानकारी जैसे पात्रता,आयु सीमा,के विषय में जान लेना चाहिए,इससे संबंधित सभी जानकारी हमने इस आर्टिकल के माध्यम से उम्मीदवारों तक पहुंचाने का पूर्ण प्रयास किया है.

 पात्रता( eligibility)

 For primary level 

  •  उम्मीदवार  न्यूनतम 50% अंक के साथ 10 + 2 इंटरमीडिएट सीनियर सेकेंडरी और प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा ( BTC/ D.EI. Ed) के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण होना चाहिए
  •  उम्मीदवार न्यूनतम 45% अंकों के साथ 10 + 2 इंटरमीडिएट  सीनियर सेकेंडरी और एनसीटीई मान्यता मापदंड और प्रक्रिया के अनुसार, प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा(BTC/ D.EI. Ed)
  •  उम्मीदवार न्यूनतम 50% अंक के साथ टेन प्लस टू इंटरमीडिएट सीनियर सेकेंडरी और 4 वर्षीय बैचलर आफ एलिमेंट्री एजुकेशन( बी.एल.एड)  के अंतिम वर्ष मे उत्तीर्ण होना चाहिए 
  •  इंटरमीडिएट 10 + 2 सीनियर सेकेंडरी न्यूनतम 50% अंक के साथ और 2 वर्षीय डिप्लोमा इन एजुकेशन विशेष शिक्षा के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण होना चाहिए 
  •  बैचलर डिग्री और प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्ष डिप्लोमा ( BTC/ DELED)

 For junior level 

  •  बैचलर डिग्री और प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्ष से डिप्लोमा उत्तीर्ण होना आवश्यक है 
  •  न्यूनतम 50% अंक के साथ ब्रेसलेट डिग्री और बैचलर इन एजुकेशन ( B.ed और L.T/ शिक्षा शास्त्रीय के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण होना चाहिए या उसमें उपस्थित होना चाहिए
  •  न्यूनतम 45% अंकों के साथ स्नातक डिग्री और एनसीटीई वे नियमों के अनुसार शिक्षा में स्नातक ( B.Ed /L. T/ शिक्षा शास्त्री के अंतिम वर्ष में  उत्तीर्ण या उपस्थित हो 
  •  न्यूनतम 50% अंक के साथ 10 + 2 इंटरमीडिएट सीनियर सेकेंडरी और 4 साल के BA /BSc.Ed या B.A.Ed/ BSc.Ed के साथ अंतिम वर्ष उत्तीर्ण या उपस्थित होना चाहिए।

 आवश्यक तिथियां ( important dates)

  •  आवेदन प्रारंभ की तिथि : 23 जुलाई 2024
  •  आवेदन की अंतिम तिथि : 22 अगस्त 2024
  •  शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 22 अगस्त 2024
  •  परीक्षा की तिथि: available soon

 आवेदन शुल्क ( application fee )

 For paper 1 or paper 2nd 
  •  General/ OBC /EWS : ₹1300 /-
  •  SC /ST : ₹700/-
 For both paper ( junior /primary)
  •  General / OBC : ₹1500 /-
  •  SC /ST : ₹800 /-
 आवेदन शुल्क उम्मीदवार डेबिट कार्ड,क्रेडिट कार्ड,नेट बैंकिंगऔर ऑनलाइन माध्यम से भुगतान कर सकते हैं

 How to apply Jharkhand  JTET 2024


 आवेदन करने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लें 
  •  आपके पास झारखंड जेटीईटी 2024 के लिए आवेदन करने की योग्यता होनी चाहिए।
  •  आपके पास एक वैध ईमेल आईडी और फोन नंबर होना चाहिए 
  •  आपके पास जरूरी दस्तावेज स्कैन किए हुए तैयार होने चाहिए जैसे फोटो, हस्ताक्षर,जाति प्रमाण पत्र इत्यादि
 आवेदन करने की प्रक्रिया निम्न प्रकार है
  •  सर्वप्रथम उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  •  होम पेज पर जेटीईटी 2024 ऑनलाइन आवेदन करें जैसा लिंक दिखाई देगा उसे पर क्लिक करें आपको पंजीकरण फार्म भरने वाला पोर्टल पर भेज दिया जाएगा.
  • अब आपके सामने नई स्क्रीन खुलेगी जिसमें आपको आपका नाम ईमेल आईडी फोन नंबर और एक मजबूत पासवर्ड जैसी जानकारी दर्ज करने के लिए पंजीकरण करना होगा, पंजीकरण सफल होने के बाद आपको एक अस्थाई पंजीकरण संख्या और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  •  पंजीकरण संख्या या ईमेल आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके आवेदन पोर्टल पर लॉगिन     करें.
  •  सभी आवश्यक विवरण सावधानी पूर्वक भरें जैसे शैक्षिक योग्यता परीक्षा के लिए चुने गए विषय फोटो हस्ताक्षर अपलोड करें.
  •  उपयुक्त आवश्यक जानकारी भरने के पश्चात आपको भुगतान करने का विकल्प प्राप्त होगा, आवेदनशील का भुगतान डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है
  •  आवेदन पत्र का पुनः अवलोकन करें और आवश्यक जानकारी की समीक्षा करें, उसमें आप कोई त्रुटि दिखती है तो आप उसको सही करें और उसआवेदन का फॉर्म जमा कर दें।
Jharkhand JTET 2024 ; exam date, eligibility,how to apply Reviewed by Nakul Pal on जुलाई 23, 2024 Rating: 5
anant time All Right Reseved |

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.