Breaking News

realme 13 pro plus price in india flipkart

why virat kohli is not playing t20

 शनिवार को T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद विराट कोहली ने किया T20 इंटरनेशनल क्रिकेट फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला। विराट कोहली के यह ऐलान करने के पश्चात, कुछ देर बाद रोहित शर्मा ने भी T20 क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया 

 शनिवार को साउथ अफ्रीका को भारत ने सात रन से हराकर T20 वर्ल्ड कप को नाम कर लिया। इसे देख देश भर के लोग काफी घर महसूस कर रहे हैं. इसी बीच एक-एक करके दो भारतीय क्रिकेटरों ने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया। पहले विराट कोहली ने यह कहा था कि उनका यह आखिरी T20 मैच था, विराट कोहली के ऐलान के कुछ देर बाद रोहित शर्मा ने भी T20 क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया, 

 ICC ने भी अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर इसकी जानकारी दी है

 रोहित शर्मा मैच के बाद कॉन्फ्रेंस में यह कहते हुए नजर आए कि यह मेरा आखिरी गेम था, अलविदा कहने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता मैं इस ट्रॉफी को बहुत बुरी तरह चाहता था, और शब्दों में इस बयान करना थोड़ा मुश्किल है


 विराट कोहली ने क्यों लिया T20 वर्ल्ड कप से संन्यास 

 विराट कोहली के फैसले ने क्रिकेट जगत को चौंका दिया है। हालांकि उन्होंने संकेत दिए थे कि यह उनका आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है फाइनल में 76 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद उन्होंने कहा कि यह मेरा आखिरी T20 वर्ल्ड कप था उन्होंने यह भी बताया कि पिछले कुछ समय से उनका आत्मविश्वास थोड़ा काम था।

 कोहली ने अपने संन्यास के पीछे कई कारण बताए हैं।

  •  अगली पीढ़ी को मौका देना कोहली का यह मानना है कि भारत में युवा प्रतिभाओं की भरमार है और उन युवा प्रतिभाओं को T20 फॉर्मेट में खुद को साबित करने का मौका मिलना ही चाहिए।
  •  ICC ट्रॉफी जीतने का लंबा इंतजार विराट कोहली का यह भी कहना है कि उन्हें किसी आईसीसी ट्रॉफी को जीतने के लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ा, यह उनके संन्यास को प्रभावित करने वाला एक कारक हो सकता है।
  •  T20 फॉर्मेट पर कम ध्यान देना संभवत कोहली टेस्ट और वनडे पर ध्यान देना चाहते हैं T20 को अलविदा कह कर वह अपने बाकी फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं



why virat kohli is not playing t20 Reviewed by Nakul Pal on जून 30, 2024 Rating: 5
anant time All Right Reseved |

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.