Covishield side effect in hindi
कोरोना महामारी दुनिया के लिए एक अभिशाप से कम नहीं थी कोरोनावायरस से दुनिया भर में लाखों लोगों की मौत हुई. यह वाइरस पूरे विश्व में आग तरह तेजी से फैला और इसके बचाव आपके लिए कोई भी उपचार नहीं था, फिर कई देशों की सरकारों की तरफ से अनंत फानन में लोगों के लिए वैक्सीन की व्यवस्था की गई ताकि उन्हें कोविड से बचाया जा सके।
दुनिया की काफी कंपनियों ने कोविड वैक्सीन बनाया था. उन्हीं कंपनियों में से एक कंपनी एस्ट्रोजेनेका भी थी. एस्ट्रोजेनेका जिसने कोविशील्ड नाम की कोरोना वैक्सीन का निर्माण किया था. उन्होंने इस बात को स्वीकार किया है कि उनके द्वारा बनाई गई वैक्सीन से लोगों में कुछ साइड इफेक्ट हो सकते हैं. कंपनी का कहना है कि इससे खून के थक्के जमने की संभावना है। अनुमान है कि भारत में एक अरब 70 करोड़ डोजेज कोविशील्ड के लगाए गए थे
कोविशील्ड के क्या-क्या हो सकते हैं साइड इफेक्ट?
कोविशील्ड की इस जानकारी की आशंका पहले से ही थी। हालांकि इसके लाभ की तुलना में इसका नुकसान का प्रतिशत बेहद कम है इसे नगरनी ही माना जा सकता है. सीरम इंस्टीट्यूट में के मुताबिक टीका लगवाने के बाद आपको बेहोशी या चक्कर आने की समस्या हो सकती है इसके अलावा दिल की धड़कन में बदलाव, सांस फूलने या सांस लेने के दौरान सिटी जैसी आवाज आने की समस्या हो सकती है. चेहरे होता या गले में सूजन की समस्या भी आ सकती है. कंपनी का कहना है कि टीकाकरण के बाद एक ही समय पर एक से ज्यादा साइड इफेक्ट नजर आ सकते हैं इसमें मांसपेशियों या जोड़ों में दर्द,सिर में दर्द कमी भी आना शामिल है.
कोविशील्ड बनाने वाली कंपनी ने क्या कहा?
कंपनी का कहना है कि यह माना जाता है कि AZ( Astrazeneca) वैक्सीन, बहुत ही दुर्लभ मामलों में, तत्स का कारण बन सकती है, कंपनी ने स्कॉट के दावे के कानूनी बचाव में अपनी स्वीकृति दी है। जिससे पीड़ितों और शोक तप रिश्तेदारों को भुगतान मिल सकता है
भारत में अधिक शिकायतें नहीं है
भारत सरकार ने कोरोना के तक के रोल आउट के बाद AEFI पोर्टल बनाया।साथ में एक AEFI कॉमेडी भी गठित की. सबसे आखरी बार इस कमेटी ने में 2022 में अपनी रिपोर्ट दी. इस रिपोर्ट में उन लोगों की रिपोर्ट थी जिन्होंने कॉम्प्लिकेशन की शिकायत दर्ज की थी। परंतु यह समस्या सिर्फ कोविशील्ड के साथ नहीं बल्कि अन्य वैक्सीन के साथ भी थी। इंडिगो को लेने के बाद लोगों ने अपनी तकलीफें दर्ज की थी और इसे इंटरनेट पर AEFI टाइप करके देख सकते हैं
Covishield side effect in hindi
Reviewed by Nakul Pal
on
अप्रैल 30, 2024
Rating: