Breaking News

realme 13 pro plus price in india flipkart

elvish yadav par saap ke jahar ki taskari ka aarop

 मशहूर यूट्यूब एलविश यादव कानून की मुट्ठी में बुरी तरह फस गए हैं बुधवार को सांप की जहर की तस्करी मामले में 14 दिन की जेल की सजा काट रहे मशहूर यूट्यूब पर एलविश यादव को गौतम नगर जिले अदालत में पेश किया गया उनके साथ उनके अन्य दो दोस्तों को भी कोर्ट में हाजिर किया गया, जीनी बुधवार को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है

 एलविश यादव के दो मित्रों को जिनका नाम ईश्वर और विनय बताया जा रहा है, उन्हें नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है.  ईश्वर पहले ही गिरफ्तार किया जा चुके सपेरे राहुल का जानने वाला है,वही विनय ने पूछताछ में कबूल किया कि वह अब इसका दोस्त है इस तरह नोएडा पुलिस सांपों के जहर की तस्करी के मामले में अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है

एलविश यादव के नोएडा सेक्टर 49 में केस दर्ज है जिसकी विवेचना नोएडा सेक्टर 20 की पुलिस कर रही है इसमें यूट्यूब पर एलविश यादव के खिलाफ आईपीसी की धारा 284, 289 ,120बी और वर्ल्ड wildlife protect act - 1972 की धारा 9,39,48, 49 50,51 के तहत केस दर्ज हुआ है

 एल्विस यादव पर लगने वाली धारा और उनके तहत मिलने वाली सजाए

  • NDPS Act:- इसे विस्तार में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकॉट्रॉपिक सबसेट एक्ट 1985 कहते हैं, इसे 1988,2001,2014 और 2021 में चार बार संशोधित किया गया. इस एक्ट का इस्तेमाल नशीले पदार्थ बनाने वालों, खरीदने बेचने वालों और सेवन करने वालों के खिलाफ किया जाता है इसके तहत चरस,गांजा,अफीम हीरोइन,कोकेन, मॉर्फिन, LSD, MMDA इत्यादि आते हैं इसमें कई ड्रग्स का इस्तेमाल दवाइयां के लिए किया जाता है लेकिन उसमें ज्यादा मात्रा पर प्रतिबंध है और साथ ही उसके प्रयोग हेतु  लाइसेंस की भी आवश्यकता होती है

सजा:- 10 से 20 साल तक की सजा और एक से दो लाख तक का जुर्माना


  •  आईपीसी की धारा 284 :- भारतीय दंड सहित की धारा 284 उसे शख्स पर लगाई जाती है, जो जहरीले पदार्थ का दुरुपयोग करता है जिससे दूसरे व्यक्ति को नुकसान पहुंचाने की संभावना रहती है

सजा:- 6 महीने की जय और ₹1000 का जुर्माना 


  •  Wildlife protect act :- वाइल्डलाइफ प्रोटेक्ट एक्ट 1972 में 66 धाराएं और 6 अनुसूचियां हैं,इन अनुसूचियां के तहत वन्य जीवों की सुरक्षा की जाती है, प्रथम अनुसूची में जंगली जानवरों और पक्षियों को सुरक्षा मिलती है. इस अनुसूची में 43 वन्य जीव शामिल है इसके अंतर्गत बाघ चीता भालू तोता मोर कछुआ हिरण सफेद चूहा बंदर ऊंट हाथी हिरण सांप मगरमच्छ  पालने पर प्रतिबंध है इस एक्ट कई धाराएं हैं और इसकी अनु सूची 6 में दुर्लभ पौधों की खेती पर भी रोक लगाई गई है

सजा :- तीन से सात साल तक


  •  आईपीसी की धारा 120बी :- भारतीय दंड संहिता 120बी धारा किसी भी अपराध को अंजाम देने के लिए मिलकर साजिश रचने के लिए लगाई जाती है इसके तहत जरूरी नहीं होता कि आरोपी खुद ही अपराध को अंजाम दे. वह ऐसी साजिश का हिस्सा भी हो सकता है

सजा :-उम्र कैद या दो या उससे अधिक साल के लिए कठोर कारावास की सजा 



 

elvish yadav par saap ke jahar ki taskari ka aarop Reviewed by Nakul Pal on मार्च 20, 2024 Rating: 5
anant time All Right Reseved |

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.