best camera phone under 20000
अगर आप भी कोई किफायती दामों में कोई अच्छा कैमरे का फ़ोन ढूंढ रहे तो आज हम आपको कुछ ऐसे फ़ोन के बारे में बतायेगे जो एक किफायती दामों में अच्छे कैमरे की शिकायत को दूर करते है तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते है
xiaomi redmi note 13
xiomi redmi note 13 की बात करे तो ये 20000 के अंदर आने वाले कैमरे के हिसाब से बेहतरीन फ़ोन इसमें पीछे की तरफ 3 कैमरे है
front |
back side |
जिसमे से प्रारभिक कैमरा 108 MP f/1.75, Wide Angle दूसरा कैमरा 8 MP f/2.2, Ultra-Wide Angle Camera और तीसरा कैमरा 2 MP f/2.4, Macro Camera है जिसमे ऑटोफोकस विकल्प, LED flash, image resolution 12000 x 9000 Pixels or ios कंट्रोल की सेटिंग भी उपलबध है.
इसके अलावा HDR (High Dynamic Range) शूटिंग मोड भी है इस फ़ोन के कैमरे अन्य फीचर्स की बात तो Digital Zoom,Auto Flash,Custom Watermark,Face detection,Filters,Touch to focus,Voice Shutter जैसे फीचर शामिल है
इसके बाद चलिए नज़र डालते है आगे के सेल्फी कैमरे पर तो सेल्फी कैमरा इस फ़ोन में 16 MP, Wide Angle उपलब्ध है
LAVA blaze curve 5G
लावा का ये फ़ोन भी कैमरे के मामले में कुछ पीछे नहीं है ये फ़ोन भी 20000 के बजट में आता है इसमें पीछे की तरफ तीन कैमरा उपलब्ध है
lava blaze curve |
जिसमें से प्रारंभिक कैमरा 64MP f/1.88, Wide Angle दूसरा 8 MP f/2.2, Ultra-Wide Angle तीसरा 2MP f/2.4,macro Camera का है
इसके अलावा इसमें ऑटो फोकस, LED flash, 9000x7000 पिक्सल्स image resolution, digital zoom,auto flash face deduction,filter, touch to focus जैसे फीचर्स भी उपलब्ध है
चलिए अब नजर डालते हैं इसके सेल्फी कैमरे की तरफ Lava blaze curve मैं सेल्फी कैमरा 32 मेगापिक्सल का प्रदान किया गया है और साथ ही इसमें स्क्रीन फ्लैशलाइट भी शामिल है
samsung Galaxy S21 FE
सैमसंग के फोन में आपके पीछे की तरफ 3 कैमरे मिल जाते हैं,
जिसमें से प्रारंभिक कैमरा 12MP f/1.8 साथ में 26mm फोकल लेंथ, 1.7 सेंसर साइज दूसरा कैमरा भी 12 MP f/2.2, Ultra-Wide Angle Camera जिसमें 13mm फोकल लेंथ, 3" सेंसर साइज और तीसरा कैमरा 8 MP f/2.4, Telephoto Camera इसमें 76 mm फोकल लेंथ है
इसके कैमरे के अन्य फीचर्स की बात करें तो ऑटो फोकस, LED Flash, image resolution 4000x3000 pixels, exposure compensation, ISO control settings, continuous shooting mode with high dynamic range, digital zoom, auto flash,face deduction, touch to focus जैसे फीचर उपलब्ध है
इसकी सेल्फी कैमरे की बात करें तो 32 MP f/2.2, Wide Angle, Primary Camera जिसमें 26 mm फोकल लेंथ, 2.74" सेंसर साइज शामिल है इसके अलावा इसमें ऑटो फोकस का ऑप्शन नहीं है
best camera phone under 20000
Reviewed by Nakul Pal
on
मार्च 14, 2024
Rating: