Dehli : Nawaz padhte Logon Ko policekarmi Ne Mari Laat
इमरान प्रतापगढ़ी ने उठाया सवाल जब दिल्ली में सड़क किनारे नवाज़ पढ़ते लोगो को पुलिस जवान ने लात मारी
DEHLI VIRAL VIDEO :दिल्ली पुलिस का एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमे दिल्ली पुलिस का एक पुलिसकर्मी सड़क किनारे नवाज़ पड़े रहे एक व्यक्ति को लात मार कर हटाते हुए दिखाई दिया है. वही इस घंटना के बाद पुलिसकर्मी को तत्काल निलंबित कर दिया गया है।
ये लात मरते हुए पुलिसकर्मी का वीडियो इमरान प्रतापगढी जो कांग्रेस सांसद है, उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस वीडियो को पोस्ट किया और दिल्ली पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया है और साथ ही दिल्ली पुलिस से अनुरोध किया की इस पुलिसकर्मी के खिलाफ उचित धाराओं में मुक़दमा दर्ज़ किया जाए और इस पुलिस कर्मी की सेवा भी समाप्त की जाए।
दिल्ली पुलिस का बयान
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक़ DCP मनोज मीणा ने कहा,उत्तरी दिल्ली में एक पुलिस कर्मी को कथित तौर पर मेट्रो खम्भे के पास सड़क किनारे नवाज़ पढ़े रहे व्यक्ति को लात मरते देखा गया है, उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाई की जा रही है
इस मामले पर सुप्रिया जो डिजिटल प्लेटफॉर्म की चेयरपर्सन है ने भी ट्वीट किया उन्होंने लिखा,"अमित शाह की दिल्ली पुलिस का MOTTO है, शांति सेवा न्याय पूरी शिद्त से काम पर है " इस प्रकार सुप्रिया श्रीनाते ने अमित शाह पर निशाना साधा है।
अमित शाह की दिल्ली पुलिस का motto है
शांति सेवा न्याय
पूरी शिद्दत से काम पर हैं pic.twitter.com/GqeYTVYa9N
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) March 8, 2024
इलाको में बढ़ाई गयी सुरक्षा
अमित शाह की दिल्ली पुलिस का motto है
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) March 8, 2024
शांति सेवा न्याय
पूरी शिद्दत से काम पर हैं pic.twitter.com/GqeYTVYa9N
पुलिस कर्मी द्वारा नवाज़ पढ़ते व्यक्ति को लात मार के हटाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फेल गया, और घटना स्थल इंद्रलोक इलाके में विशेष समुदाय के लोगो ने हंगामा मचाते हुए सड़क को अवरुद्ध कर दिया। इसके अलावा वह के लोगो ने उस पुलिस कर्मी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की जिसने नवजी के साथ ये अपमानजनक हरक़त की है, इसलिए कानूनी - व्यवस्था को मद्देनज़र रखते हुए इस इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है
Dehli : Nawaz padhte Logon Ko policekarmi Ne Mari Laat
Reviewed by Nakul Pal
on
मार्च 08, 2024
Rating: