Breaking News

realme 13 pro plus price in india flipkart

Arvind Kejriwal news update : ED ने किया केजरीवाल की याचिका का विरोध नहीं मिल रही HC से केजरीवाल को राहत

 शराब घोटाले मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली हाई कोर्ट से राहत नहीं मिल रही है, अरविंद केजरीवाल को ED ने लगभग 2 घंटे की पूछताछ के बाद 21 मार्च को उनके आधिकारिक आवास से गिरफ्तार किया था. कोर्ट  ने ED को केजरीवाल की 22 मार्च की रात से 28 मार्च तक यानी 6 दिन के रिमांड दी थी. किंतु ED के पास कुल 14 दिन का रिमांड का अधिकार है 

arvind kejriwal news

 शराब घोटाले के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को दिल्ली हाई कोर्ट से राहत नहीं मिल रही है. कोर्ट ने केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ ED कोई जवाब दाखिल करने के लिए 2 अप्रैल तक का समय दिया है. मामले में अगली सुनवाई अब 3 अप्रैल को होगी.

ED की ओर से गिरफ्तारी और कस्टडी को चुनौती देने वाली केजरीवाल की याचिका  पर जस्टिस स्वर्णकांता शर्मा की अदालत ने नोटिस जारी कर ED से जवाब मांगा है. केजरीवाल की अंतरिम राहत की गुहार पर एजेंसी को 2 अप्रैल तक जवाब दाखिल करना होगा. अदालत अब 3 अप्रैल को मामले की सुनवाई करेगी. केस की सुनवाई बुधवार सुबह शुरू होगी. 

 कोर्ट ने कहा-ED का जवाब देना जरूरी है

 कोर्ट ने कहा किसी मामले की सुनवाई और फैसला करते समय अदालत प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों को ध्यान में रखते हुए दोनो पक्षों को निष्पक्ष रूप  से सुनने के लिए बाध्य है. वर्तमान मामले पर निर्णय लेने के लिए  ED का बयान अवश्य और महत्वपूर्ण है. इसलिए हाईकोर्ट ने केजरीवाल की यह दलील खारिज कर दी कि ED के बयान जरुरी नहीं है

ED को 2 अप्रैल को दाखिल करना होगा बयान

 केजरीवाल के वकीलों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री की तत्काल रिहाई और मामले में तत्काल सुनवाई की मांग की थी.ED ने तत्काल सुनवाई का विरोध किया था. एड की ओर से पेश हुए ASG SV राजू ने कहा कि उन्हें याचिका की प्रतीक कल ही दी गई थी उन्हें एप्लीकेशन के साथ-साथ रेट याचिका में जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा था.हाई कोर्ट ने ED की बात को ध्यान में रखते हुए. 2 अप्रैल बुधवार तक का समय दिया है और इस मामले की सुनवाई तीन अप्रैल को निर्धारित की गई है 
Arvind Kejriwal news update : ED ने किया केजरीवाल की याचिका का विरोध नहीं मिल रही HC से केजरीवाल को राहत Reviewed by Nakul Pal on मार्च 28, 2024 Rating: 5
anant time All Right Reseved |

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.