Breaking News

realme 13 pro plus price in india flipkart

Mohammed siraj ne bayaan ki apne struggle ki kahani

 Mohammed siraj story : 13 मार्च 1994 को हैदराबाद में जन्में सिराज के पिता ऑटो चलाया करते थे, उनकी मां हाउसवाइफ रहीं हैं. डेब्यू टेस्ट से पहले ही सिराज के पिता के निधन हो गया था. वीडियो में अपने पिता को लेकर बात करते हुए सिराज काफी इमोशनल भी नजर आए हैं. क्रिकेट टीम के मोहम्मद सिराज को तो आप जानते ही होंगे. मोहम्मद सिराज भारत क्रिकेट टीम में तेज गेंदबाज के रूप में जाने जाते हैं हाल ही में आरसीबी ने मोहम्मद सिराज को 7 करोड़ में रिटेन किया

 मोहम्मद सिराज आज जो कुछ भी है उनके पीछे उनकी काफी स्ट्रगल और मेहनत छुपी है, आपको बताना बता देना चाहेंगे कि बीसीसीआई ने एक खास वीडियो मोहम्मद सिराज के जन्मदिन पर अपने X अकाउंट पर पोस्ट की. इस वीडियो में मोहम्मद सिराज अपने होमटाउन की सैर करते हुए नजर आए जिसमें वह उन जगहों पर जाते हुए दिखाई दिए जहां स्ट्रगल के दिनों में जाया करते थे. यह सभी देखकर सिराज  को अपने स्ट्रगल के दिनों की बातें याद आ गई, जिन बातो को वह इस वीडियो में बता रहे हैं

 मोहम्मद सिराज से बातचीत के दौरान उन्होंने इस बात का खुलासा भी किया कि वह अपने स्ट्रगल के दिनों में कैंटीन का कार्य भी किया था. इस दौरान उन्होंने वहां रुमाली रोटी बनाने का कार्य भी किया था. रुमाली रोटी बनाते वक्त कई बार उनका हाथ भी जल जाता था इसके अलावा उन्होंने अपनी स्ट्रगल कहानी बयां करते हुए यह भी बताया कि वह अपनी गेंद बजी की रफ्तार को तेज करने के लिए टेनिस बॉल से तैयारी किया करते थे

सिराज वनडे में दुनिया के नंबर वन गेंदबाज भी बने थेत. सिराज ने साल 2017 में इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था. अबतक भारत के लिए सिराज ने 27 टेस्ट, 41 वनडे और 10 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. कुल मिलकर अबतक सिराज ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 154 विकेट लिए हैं. आईपीएल में सीरीज आरसीबी की ओर से खेलते हैं.


Mohammed siraj ne bayaan ki apne struggle ki kahani Reviewed by Nakul Pal on मार्च 13, 2024 Rating: 5
anant time All Right Reseved |

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.