Breaking News

realme 13 pro plus price in india flipkart

harda factory news: harda ki pataka factory me hua blast

 Harda factory blast: पहली मंजिल पर थे 150 से 200 मजदूर जिनके पास भगाने का कोई रास्ता नहीं था 

 MP hard factory blast : मध्य प्रदेश के हरदा में एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हुआ. 74 लोग  इस हादसे में आग में झुलस गए और 11 लोगों की मौत हो चुकी है, बताया जा रहा है कि इसमें 11 को रेफर किया गया है बाकी 63 जिले अस्पताल में भर्ती है.

  हरदा जो मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से लगभग 150 किलोमीटर दूरी पर स्थित है के बैरागढ़ मैं मंगलवार को एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हुआ है. विस्फोट के धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि लगभग 20 किलोमीटर तक यह गूंज सुनाई दी। इस हादसे में 74 लोग आग में झुलस गए और 11 लोगों की मौत हो गई
हरदा में ब्लास्ट से कुछ देर पहले 
 
ये हरदा में ब्लास्ट से कुछ देर पहले का वीडियो है, इतना भयानक विस्फोट था कि 1 किलोमीटर दूर तक पत्थर छर्रे बनकर उड़े कई लोग जो वीडियो बनाने रूके उनकी मौत हो गई#HardaFactoryBlast #Harda pic.twitter.com/hACIw1gxed

 इस हादसे की वजह से फैक्ट्री के आसपास के 50 किलोमीटर तक स्थित घरों में भी भीषण आग लग गई है, विस्फोट इतना तेज था की आवाज सुनकर लोग  घबरा गए और विस्फोट के बाद लोग यहां वहां भागते हुए नजर आए। बताया जा रहा है यह पटाखा बनाने की फैक्ट्री थी जिसमें भारी मात्रा में बारूद रखा हुआ था 50 से भी ज्यादा एंबुलेंस घटनास्थल पर दे भेजी गई
People jumping from buildings just to save
 

 फैक्ट्री के एक मजदूर ने TOI को क्या बताएं?

 हरदा की पटाखा फैक्ट्री के के मामले में रोंगटे खड़े कर देने वाली सच्चाई छुपी हो सकती है। हादसे में बचे हुए लोगों ने  TOI मंगलवार की देर रात को बताया कि पहली मंजिल पर 150- 200 लोग थे
  पूरी मंजिल विस्फोट के चपेट में आ गई थी जिससे बचने की बहुत कम संभावना बची थी, एक फैक्ट्री के मजदूर इस्तियाक अली ने जिसकी उम्र 46 वर्ष है TOI को बताया वह वह भूतल पर कार्य करता था इसीलिए वह भागने में कामयाब रहा लेकिन उसके दर्जनों साथी भाग न पाए।
  इस्तियाक ने यह भी बताया कि विस्फोट वहां हुआ जहां विस्फोटक बनाए जाते हैं इस्तियाक ने कहा कि वह वहां काम करता था जहां विस्फोटक में पाउडर भरा जाता था उसे के साथ 32 लोग और काम करते थे और यह सब 10 क्वांटल विस्फोटक संभालते थे। दुख की बात यह है कि उनमें से तीन की मौत हो गई

 इस घटना से उठे हैं काफी सवाल

 पहला सवाल यही है कि मेरी हाइट इलाके में पटाखा फैक्ट्री क्यों और कैसे चल रही  थी? आखिर क्यों  हादसा होने के बाद ही  सरकार और सरकारी व्यवस्था की नींद टूटी। बताया जा रहा है कि विस्फोट स्थान के आसपास के लगभग 60 से भी ज्यादा घरों में आग लगी है, यह धमाका काफी बड़ा था।

 रिहायशी  इलाके में फैक्ट्री से उठे सवाल

 हरदा की जिस फैक्ट्री में विस्फोट हुआ है. वह फैक्ट्री काफी रिहायशी इलाके में है कहां जा रहा है सरकार ने ऐसी फैक्ट्री जिसमें सैकड़ो टन बारूद भरा हुआ था रिहायशी इलाके में चलने की अनुमति कैसे दी। अगर सरकार इस पर कोई एक्शन लेती तो यह हादसा नहीं होता.

 फैक्ट्री अवैध लेकिन प्रशासन को खबर नहीं

 बताया जा रहा है कि यह फैक्ट्री पूरी तरीके से अवैध थी, इस बारे में जब डीएम से बात की गई तो डीएम ने कहा, कि हम चेक करके बताएंगे की फैक्ट्री के पास लाइसेंस था या नहीं, सरकार की नाक के नीचे जिले में अवैध फैक्ट्री इतने सालों से चल रही थी और प्रशासन को कोई खबर भी नहीं थी।

 सैकड़ो क्वांटल बारूद शहर के बीच में

  जैसा कि बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में विस्फोट बारूद की वजह से हुआ था, हरदा की पटाखा फैक्ट्री में सैकड़ो क्वांटल  बारूद रखा हुआ था, तो एक सवाल यह भी है कि इतना बारूद रखना नियमों के मुताबिक ठीक था।

 क्यों नहीं था आग से बचाव का पर्याप्त इंतजाम?

 एक सवाल यह भी उठना है कि किसी भी तरह की स्थिति में इतनी भीषण आग लगने पर प्रशासन ने बचाव का पर्यटन ध्यान क्यों नहीं किया, आग लगने की वजह से घटनास्थल पर अफरा तफरी मच गई थी इस भगदड़ की वजह से स्थिति और खराब हो सकती थी.
join us on whatsapp click here



harda factory news: harda ki pataka factory me hua blast Reviewed by Nakul Pal on फ़रवरी 08, 2024 Rating: 5
anant time All Right Reseved |

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.