Breaking News

realme 13 pro plus price in india flipkart

capital small finance bank ipo in hindi

Capital small finance Bank IPO 7 फरवरी से प्राइज बैंड, लॉट साइज, रिजर्व हिस्से समेत पूरी डिटेल्स



 Capital small finance Bank IPO : पंजाब का एक कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक 7 फरवरी को अपना IPO ( initial public offering) ला रहा है। इसके लिए प्राइस बैंड 445 से 468 प्रति शेयर सेट किया गया है। यह पॉलिसी जारी करके बैंक 523.007 करोड रुपए जुटाना चाहता है बैंक ने इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आईपीओ में 450 करोड रुपए के नए शेयर जारी किए, साथ ही मौजूदा शेयरधारकों की ओर से 73.007 करोड रुपए के 1561329 शेयरों का OFS( offer for sale) रहेगा। Oman India joint investment fund।।  और amicus capital OFS ( offer for sale ) के तहत शेयरो की बिक्री करवाने वालों में शामिल है। 6 फरवरी को एंकर निवेशक इस में बोली लगा सकेंगे। 9 फरवरी को आईपीओ की क्लोजिंग हो जाएगी।

 Capital small finance Bank मैं प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 23.96% है। बाकी 76.004 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक के पास है। पब्लिक शेयरहोल्डर्स में Oman indian joint investment fund।।, amicus capital, ICICI Prudential Life Insurance Company, HDFC Life Insurance Company, small industries Development Bank of India और Max Life Insurance Companyशामिल है।
capital small finance bank ipo in hindi Reviewed by Nakul Pal on फ़रवरी 07, 2024 Rating: 5
anant time All Right Reseved |

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.