Anant Ambani: kya hai vantara
अनंत अंबानी का नया अवतार,'वनतारा को लेकर बताइए कुछ खास बात
Anant Ambani ने बताया कि वन्यजीवों के रेस्क्यू सेंटर की शुरुआत उन्होंने कोविड काल के दौरान ही की थी. और हां आपको बता दें की अनंत अंबानी जुलाई में शादी के बंधन में बनने वाले हैं.
आखिर क्या है वनतारा
वनतारा एक ऐसा कार्यक्रम है जो वन्यजीवों की देखरेख से संबंधित है, यह कार्यक्रम भारत और विदेश दोनों जगह चालू किया गया है इस कार्यक्रम के अंतर्गत घायल,पीड़ित और खतरे में पड़े जानवरों के उपचार, बचाव और पुनर्वास पर ध्यान केंद्रित करते हुए एक बड़ी पहल की गई है. रिलायंस इंडस्ट्रियल और रिलायंस फाऊंडेशन सोमवार के दिन वनतारा कार्यक्रम की घोषणा की.
कोविड काल में ही हुई थी सेंटर की शुरुआत
अनंत अंबानी ने बताया कि वन्य जीव के रेस्क्यू सेंटर की शुरुआत उन्होंने कोविड काल के दौरान ही की थी. उन्होंने बताया कि हाथियों के लिए एक संपूर्ण रेस्क्यू सेंटर बनाया है जहां हमने साल 2008 में पहला हाथी बचाया. अनंत अंबानी ने कहा ग्रीन्स जुलॉजिकल की रेस्क्यू सेंटर साल 2020 में चालू हुआ. और इस रिसर्च एंड रिस्क सेंटर में कुल 3000 लोग काम कर रहे हैं जिसमें लगभग 20-30 प्रवासी हैं यह सभी लोग इससेंटर में प्रोफेसर एवं शिक्षक की भूमिका में है
इसके अलावा अनंत अंबानी ने कहा कि मुझे बेजुबानों की सेवा करना बहुत पसंद है यह मेरा एक पैशन है, और यह सिख मुझे मेरी मां से मिली है इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मेरी मां अनीता अंबानी ने जामनगर में 1000 एकड़ का जंगल का किया है. मेरी मां ने 1955 में से बहुत मेहनत की है अनीता अंबानी ने जामनगर में टाउनशिप बनाई. यहां उन्होंने साढ़े 8 करोड़ पेड़ लगाए और आज जामनगर में दुनिया का सबसे बड़ा आम का बगीचा है
Anant Ambani: kya hai vantara
Reviewed by Nakul Pal
on
फ़रवरी 27, 2024
Rating: