RMS CET result 2024:how to check
Military School admission 2024 : नेशनल मिलिट्री स्कूल एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट हो गया है जारी, ऐसे चेक करें रिजल्ट
राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल(RMS) मैं सामान्य प्रवेश परीक्षा (CET)2024 के परिणाम घोषित कर दिए हैं जिन छात्रों ने प्रवेश परीक्षा के लिए एग्जाम दिया था,वह अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट,ragtriamilitaryschool.edu. in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
rashtriamilitaryschools.edu.in RMS की आधिकारिक वेबसाइट है, छात्र CET 2024 के परिणाम यहां से डाउनलोड भी कर सकते हैं
RMS CET परिणाम 2024 तक पहुंचाने के लिए छात्र अधिकारिक पोर्टल पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या या जन्मतिथि का उपयोग कर सकते हैं.
इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा
17 दिसंबर को आरएमएस द्वारा कक्षा 6 और 9 में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 2024 आयोजित की गई थी।
इंटरव्यू के लिए तब बुलाया जाएगा, जब आप लिखित परीक्षा पास कर लेंगे. और इस लिस्ट में उन छात्रों के नाम शामिल होंगे जो इंटरव्यू परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं और शारीरिक रूप से भी स्वस्थ हैं. आखिरी राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल परीक्षा में सूचीबद्ध छात्र निम्न स्कूलों में प्रवेश पाएंगे।
राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल चैल, बेंगलुरु, अजमेर, धौलपुर और बेलगाम.
How to check RMS CET result 2024
- RMS की आधिकारिक वेबसाइट rashtriamilitary schools.edu.in पर जाएं।
- New section मे " RMS CET परिणाम 2024"पर क्लिक करें।
- नए पेज पर फील्ड में रोल नंबर, कक्षा और जन्मतिथि सहित अपना ब्रांच दर्ज करें।
- Show result वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- आपका RMS CET result 2024 आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
RMS CET result 2024:how to check
Reviewed by Nakul Pal
on
फ़रवरी 11, 2024
Rating: