Breaking News

realme 13 pro plus price in india flipkart

Suryoday Yojana details : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या महोत्सव से वापस लौट कर किया बड़ा ऐलान

 नरेंद्र मोदी जी ने अयोध्या से लौटकर एक बड़ा ऐलान किया जिसके अंतर्गत उन्होंने एक योजना को आयोजित करने की घोषणा की! इसने योजना का नाम "प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना" है


     नरेंद्र मोदी जी ने अयोध्या से लौटकर एक ऐलान किया जिसके अंतर्गत उन्होंने एक योजना आयोजित करने की घोषणा की! इस योजना के अंतर्गत एक करोड़ घरों पर लगेगा, रूफटॉप सोलर।
     चलिए। इस योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं और जानते हैं कि इस योजना के क्या लाभ मिलेंगे। और और इस योजना के लिए आवेदक को क्या-क्या आवश्यक दस्तावेज लगेंगे। और वह कहां से इसके लिए अप्लाई कर सकेंगे।   



    Pradhan matri suryoday yojana :-

     श्री प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा आज अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मेरा यह संकल्प और मजबूत हुआ कि भारत वासियों के घर की छत पर अपना रूप टॉप सोलर सिस्टम होगा
     यह घोषणा उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी प्रदर्शित की है!
          


           मोदी जी ने कहा प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के प्रारंभ होने से गरीब और मध्यवर्गी लोगों का बिजली का बिल तो क साथ होगा ही, साथ ही भारत ऊर्जा के क्षेत्र में भी आत्मनिर्भर बन जाएगा!
           
          इसलिए अयोध्या से लौट के बाद श्री नरेंद्र मोदी ने पहला निर्णय लिया कि हमारी सरकार एक करोड़ घरों की छत पर रूफटॉप सोलर पैनल लगवाने के लक्ष्य के साथ "प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना" जारी करेगी!

    योजना की पात्रता:-

    •  इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक को भारतीय होना आवश्यक है।
    •  आवेदन करते समय सभी आवश्यक दस्तावेज होने अनिवार्य है।
    •  आवेदक किसी सरकारी सर्विस से जुड़ा नहीं होना चाहिए।
    •  इस योजना के लिए आवेदन करने वाले आवेदक की  आय एक लाख या डेढ़ लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।

     आवश्यक दस्तावेज:-

    •  आधार कार्ड
    •  बिजली का बिल
    •  आय का प्रमाण पत्र
    •  मोबाइल नंबर
    •  बैंक की पासबुक
    •  राशन कार्ड
    •  एड्रेस प्रमाण
    •  पासपोर्ट साइज फोटो

     कैसे आवेदन करें:-

    1.  आपको प्रधानमंत्री सूर्योदययोजना(https://solorropftop.gov.in/) के अधिकारी पोर्टल पर जाना है।
    2.  इसके बाद आपको होम पेज पर अप्लाई के ऑप्शन को  सेलेक्ट करना है।
    3.  अब आपको अपना राज्य और जिला सेलेक्ट करके और बाकी जानकारी दर्ज करें।
    4.  इसके बाद आप अपना बिजली बिल नंबर भरे।
    5.  विद्युत खर्च जानकारी भरे और बेसिक इनफार्मेशन भरने के बाद सोलर पैनल डिजिटल डालें।
    6.  अब अपने छत का एरिया मैप कर भरें।
    7.  आपको छत के एरिया के अनुसार ही सोलर पैनल को सेलेक्ट करके अप्लाई करना है।
    8.  इस तरह आप आवेदन देंगे। आवेदन पूरा होने के बाद सरकार इस योजना के तहत सोलर पैनल लगाने की सब्सिडी अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में डालेगी।







    Suryoday Yojana details : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या महोत्सव से वापस लौट कर किया बड़ा ऐलान Reviewed by Nakul Pal on जनवरी 23, 2024 Rating: 5
    anant time All Right Reseved |

    संपर्क फ़ॉर्म

    नाम

    ईमेल *

    संदेश *

    Blogger द्वारा संचालित.